UGC NTA NET 2020 परीक्षा की आवेदन तिथि को एक बार फिर से 15 जून 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जो छात्र कोविड 19 या अन्य किसी कारणों से पूर्व में आवेदन नहीं कर पाए थे , वे अब कर सकते हैं। परीक्षा की संभावित तिथि के विषय में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शीघ्र ही परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी। नीचे दी गई लिंक पर जाकर आप OFFICIAL NOTIFICATION को देख सकते हैं।
कविता: हिरोशिमा (अज्ञेय) एक दिन सहसा सूरज निकला अरे क्षितिज पर नहीं, नगर के चौक : धूप बरसी पर अंतरिक्ष से नहीं, फटी मिट्टी से। छायाएँ मानव-जन की दिशाहिन सब ओर पड़ीं-वह सूरज नहीं उगा था वह पूरब में, वह बरसा सहसा बीचों-बीच नगर के: काल-सूर्य के रथ के पहियों के ज्यों अरे टूट कर बिखर गए हों दसों दिशा में। कुछ क्षण का वह उदय-अस्त! केवल एक प्रज्वलित क्षण की दृष्य सोक लेने वाली एक दोपहरी। फिर? छायाएँ मानव-जन की नहीं मिटीं लंबी हो-हो कर: मानव ही सब भाप हो गए। छायाएँ तो अभी लिखी हैं झुलसे हुए पत्थरों पर उजरी सड़कों की गच पर। मानव का रचा हुया सूरज मानव को भाप बनाकर सोख गया। पत्थर पर लिखी हुई यह जली हुई छाया मानव की साखी है।
Comments
Post a Comment