सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के शिक्षकों के लिए ये एक अच्छी खबर है कि उन्हें अब न्यूनतम 21,600 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। साथ ही, अनुमोदित महाविद्यालयों के शिक्षकों की तरह उन्हें सीएल, एमएल, मैटर्निटी लीव के साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। हर वर्ग के विषयों के लिये ये वेतन भी अलग अलग होगा जो कि 35000 से 45000 तक होगा।
अभी तक सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के शिक्षकों के वेतन का कुछ निश्चित नियम नही था। लेकिन अब कालेज की फीस का 75% वेतन आदि कार्यों में खर्च होगा।
बस उम्मीद हैं कि यह वेतन सीधे शिक्षकों के खातो में जाये न कि बिचौलियों के!
https://m.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-csjmu-self-finance-teachers-minimum-salary-of-rs-21-600-3199799.html
अभी तक सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के शिक्षकों के वेतन का कुछ निश्चित नियम नही था। लेकिन अब कालेज की फीस का 75% वेतन आदि कार्यों में खर्च होगा।
बस उम्मीद हैं कि यह वेतन सीधे शिक्षकों के खातो में जाये न कि बिचौलियों के!
https://m.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-csjmu-self-finance-teachers-minimum-salary-of-rs-21-600-3199799.html
Comments
Post a Comment