2020 का 12वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन मेजबान देश रूस में वर्चुअली आयोजित हुआ। ब्रिक्स में पांच देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। 2020 ब्रिक्स सम्मेलन की थीम- ' वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास। ब्रिक्स स्थापना वर्ष - 2006 शुरुआत में इसमें चार देश ब्राजील, रूस, भारत और चीन ही शामिल थे। 2010 में इसमें दक्षिण अफ्रीका भी सम्मिलित हो गया । 2019 में 11वां ब्रिक्स सम्मेलन ब्राजील के ब्राजीलिया में आयोजित हुआ था। 2021 में ब्रिक्स सम्मेलन के 13 वें संस्करण की मेजबानी अपने देश भारत को मिली है।
साहित्य,समाज और संस्कृति